कटिहार, मई 23 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। बिहार सरकार के अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 26 मई से 28 मई 2025 तक विशेष अभियान के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी, मनेश कुमार मीणा द्वारा अपने कार्यालय वेश्म से जुड़े एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए। मुख्य सचिव बिहार सरकार के द्वारा आदेश दिया गया कि बिहार के सभी जिला पदाधिकारी अपने स्तर पर सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करा कर 26 से 28 मई तक विशेष अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित सभी पदाधिकारी गण जुड़े एवं प्रशिक्षण प्राप्त कि...