पटना, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में दोपहर 2 बजे तक आए रुझानों से यह साफ हो चुका है कि एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। भाजपा-जेडीयू और एलजेपी-आर की जोड़ी 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करती दिख रही है तो 30 से कम सीटों पर सिमटती दिख रही आरजेडी को अब भी बाजी पलटने का भरोसा है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने दोपहर करीब एक बजे पत्रकारों से बातचीत के दौरान उम्मीद जताई कि बाजी अब भी पलट सकती है। उन्होंने दलील दी कि अधिकतर सीटों पर मार्जिन बहुत कम है। मनोज झा ने कहा, 'मतगणना का काम चल रहा है। हम अपने उम्मीदवारों से कहना चाहेंगे कि एक मनोवैज्ञानिक खेल भी चल रहा है। तमाम ओपनिंग हुई है उसका सिलसिला आप देखें तो जाहिर तौर पर जो उनके मजबूत पक्ष खुले हैं। 5-7 राउंड औसत हुए हैं। अभी हमने गणना की कि 65-70 सीटें पर हैं जहां 3 से...