बक्सर, सितम्बर 23 -- बक्सर। जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 26 सितंबर पीएम नरेंद्र मोदी ऑन लाइन माध्यम से दस हजार रुपये भेजेंगे। जो प्रथम किस्त होगी। इसके माध्यम से जीविका दीदियां अपना रोजगार सृजित करेंगी। उक्त तिथि को सुबह ग्यारह बजे से वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम होगा। इस आशय की जानकारी जीविका डीपीएम दयानिधि चौबे ने दी। बताया कि डीएम की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम होगा। जिसमें सम्मानित जन प्रतिनिधिगण, जिला स्तर के अधिकारीगण एवं जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी एवं अन्य 1000 महिलाएं भाग लेंगी। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यथा वेब लिंक, यूट्यूब, प्रोजेक्टर, टीवी, स्मार्टफोन के माध्यम से होगा। इसके लिए जीविका...