अररिया, सितम्बर 24 -- जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक होगा लाइव प्रसारण मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लाभ के लिए जीविका से जुड़ना जरूरी अररिया, संवाददाता हाल ही में राज्य सरकार द्वारा घोषित मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर अमल शुरू होने की घोषणा भी कर दी गई है। इसी के अंतर्गत 26 सितंबर को पटना में समारोह आयोजित कर जीविका दीदियों के खातों में 10-10 हजार की राशि हस्तांतरित की जाएगी। जिला जीविका के डीपीएम नवीन कुमार ने बताया कि जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्मंत्री नीतीश कुमार की ओर से विशेष सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की घोषणा की गई थी। अब 26 सितंबर को जीविका दीदियों के खातों में राशि भेजी जाएगी। बताया गया कि योजना के तहत 10-10 हजार रुपए महिलाओं के बैंक खाते में प्रधा...