जहानाबाद, सितम्बर 24 -- जहानाबाद, निज संवाददाता बिहार के जाने-माने डॉक्टरों के द्वारा महिलाओं की निशुल्क जांच एवं इलाज किया जाएगा। साथ ही निशुल्क दवा भी दी जाएगी। यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के नेता प्रोफेसर अशोक कुमार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि पुरुषों के अनुपात में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा समस्या होती है। इसी के मद्देनजर 26 सितंबर को सिर्फ महिलाओं के लिए कृष्णा गार्डन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें स्त्री प्रसूति एवं नि: संतान दंपतियों के लिए परामर्श साथ ही साथ वजन, ब्लड प्रेशर, रेंडम ब्लड शुगर एवं निशुल्क दवा वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश स्वस्थ नारी सशक्त परिवार को लेकर हम लोग संकल्पित हैं और इसी उद्देश्य से महिलाओं के ...