सिद्धार्थ, दिसम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। छोटे मामलों को और अधिक तक खींचने के बजाए न्यायालय फैसला सुनाने लगा है। मारपीट का एक मामला 26 साल तक चलने के बाद आरोपी को जज ने न्यायालय उठने तक की सजा सुनाई। दोनों आरोपियों पर 35-35 सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया। भवानीगंज थाना क्षेत्र के सुरजीत उर्फ होली, शिवपूजन उर्फ गोली पुत्र अजोरे निवासी भुईगांवा के खिलाफ कोर्ट ने फैसला सुना दिया। उन्हें न्याय मिलने में 26 साल लग गए। भवानीगंज थाना की पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा-323, 504, 506 दर्ज किया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन था। वह लोग कोर्ट की चक्कर हर तारीख पर लगाते रहे कि न जाने कि पुकार हो जाए। वह फैसले को लेकर भी चिंतित रहे कि न जाने जज क्या फैसला दें। आखिरकार मामले की सुनवाई के बाद जज उदयन कुमार गौतम न्यायालय जेएम डुमरियागंज ने आरोपियों को न...