रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- किच्छा, संवाददाता। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि कुछ लोग उत्तराखंड में पहाड़ और मैदान के बीच नफरत घोल रहे हैं। वह समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए जल्द ही एक राजनीतिक दल की घोषणा करेंगे। वहीं उन्होंने कहा उत्तराखंड के आत्मनिर्भर नहीं बन पाने का कारण यहां बेरोजगारी है। यहां गरीबी और अमीरी की खाई लगातार बढ़ रही है। किच्छा में बुधवार को राजीव गांधी कम्युनिटी हॉल में मानवता सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि खानपुर विधायक ने शुभारंभ किया। विधायक ने आरोप लगाया कि देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जबकि राज्य बनने से पहले पहाड़ से बीस प्रतिशत अधिक लोग यहां रहते हैं। उत्तराखंड राज्य बनने से पूर्व रहने यहां रहने वाले लोग सभी उत्तराखंडी हैं। उनके स्थाई और मूल प्रमाण पत्र बनने चाहिए। कुछ लोग समाज में न...