उरई, दिसम्बर 30 -- कालपी। संवाददाता गलनभरी ठंडक में यात्रियों एवं बेसहारा लोगों की मदद के लिए प्रशासन राजस्व विभाग तथा नगर पालिका के द्वारा रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। इंतजामों की हकीकत को परखने के लिए एसडीम, तहसीलदार तथा पालिका अध्यक्ष के द्वारा निरीक्षण किया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला की देखरेख में नगरीय क्षेत्र कालपी के 25 अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों में अलाव की व्यवस्था की गई है। वही तहसील प्रशासन के द्वारा जोल्हूपुर मोड़, आटा स्टैंड, उसरगांव, दमरास, महेवा, निपानिया, इटौरा आदि दर्जन भर स्थान में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। वही तीन स्थानों में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। उपजिलाअधिकारी मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला, मुकेश कुमार तथा पालिका अध्यक्ष ...