आगरा, फरवरी 12 -- जनपद के 34 सरकारी अस्पतालों में से 26 अस्पतालों में रोगियों को औसत स्तर से नीचे उपचार मुहैया कराया जा रहा है। प्रदेश के अस्पतालों में कराए गए सर्वेक्षण में जिले की दो पीएचसी में ही सुविधाएं व उपचार बेहतर मिल रहा है। छह पीएचस पर रोगियों को औसत श्रेणी की सुविधाएं मिल रही हैं। प्रदेश में 3799 पीएचसी का 15 मानकों पर सर्वेक्षण किया गया है। इस सर्वेक्षण में 50 प्रतिशत पीएचसी पर रोगियों के इलाज का स्तर औसत से नीचे है। इस सर्वेक्षण में कासगंज जनपद के 34 अस्पतालों में भी सर्वेक्षण किया गया तो शहर की स्थिति भी कुछ खास नहीं रही। जिले के 26 अस्पतालों में संसाधन व रोगियों को मुहैया कराए जा रहे उपचार का स्तर औसत से भी नीचे आया है। इन अस्पतालों को 15 मानकों पर हुए परीक्षण में 50 से कम अंक मिले हैं। छह सरकारी अस्पतालों को 50 से 70 अंक म...