गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- ट्रांस हिंडन। वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल में महज 26 सप्ताह बाद जन्मे 650 ग्राम वजन के शिशु ने जिंदगी की जंग जीत ली। 78 दिन तक गहन देखभाल के बाद बच्चा परिजनों के साथ घर पहुंचा। नियोनेटोलॉजी विभाग के कंसल्टेंट डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि शिशु के फेफड़े विकसित नहीं थे और उसके सामने कई जानलेवा चुनौतियां थीं। टीम ने पहले सीपीआर, सर्फेक्टेंट थेरेपी, मैकेनिकल वेंटिलेशन और डोनर मिल्क फीडिंग कराई। 11 हफ्तों में शिशु का सेप्सिस और आरओपी (रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमैच्योरिटी) जैसी स्थितियों से इलाज हुआ। तमाम मुश्किलों के बावजूद शिशु ने सामान्य सांस लेते हुए और मां का दूध पीते हुए अस्पताल से छुट्टी पाई। पीडियाट्रिक्स विभाग के वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. नरेंद्र झा ने बताया कि शिशु के मस्तिष्क पर कोई असर नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...