पाकुड़, अक्टूबर 9 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार व सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र मिश्रा एवं डीपीएम दीपक कुमार ने 26 वीं विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, नेत्र रोग विशेषज सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि नेत्र हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण अंग है। जीवन में दृष्टि को सुरक्षित रखना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। नियमित रूप से आंखों की जांच कराना, संतुलित आहार लेना तथा मोबाइल और स्क्रीन के अत्यधिक उपयोग से बचना बहुत आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान के माध्यम से नेत्र स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करें और दूस...