जामताड़ा, नवम्बर 21 -- 26 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जामताड़ा के मोतीलाल यादव ने जीता स्वर्ण पदक जामताड़ा, प्रतिनिधि। 14 से 16 नवंबर तक पलामू के हरिहरगंज में आयोजित 26 वीं सीनियर झारखंड राज्य महिला / पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता -2025 मैं जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के खिलाड़ी मोतीलाल यादव 79 केजी भारवर्ग के फ्री स्टाइल मैं जामताड़ा जिले के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। जामताड़ा लौटने पर रविवार को जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारी द्वारा मोतीलाल यादव के सम्मान के लिए सम्मान एवं अभिवादन समारोह का आयोजन किया गया । मोतीलाल यादव को फूल -माला पहना कर अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भैया, जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के सचिव दीपक दुबे , हॉकी जामताड़ा के सचिव डॉ ...