सहरसा, जून 25 -- सहरसा । इंडियन आर्मी का चार सदस्यीय टीम मंगलवार को कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवान रमण झा के वार्ड 36 कहरा ब्लॉक रोड स्थित घर पहुंच परिजनों को सम्मानित किया। भारतीय सेना का यह सम्मान पाकर शहीद का परिवार भावुक हो गया। टीम में सूबेदार अमितवा दास के नेतृत्व में टीआईएफसी राकेश ठाकुर, हवलदार रंजीत सिंह और हवलदार अजय मिश्रा शामिल थे। कारगिल विजय दिवस को लेकर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद जवान रमण झा के पिता फूल झा को विजय प्रतीक के रूप में मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मालूम हो कि कारगिल युद्व को 26 साल हो गया है। मालूम हो कि मूल रूप से जिले के कहरा प्रखंड क्षेत्र के बनगांव निवासी जवान रमण झा कारगिल युद्व में वीरगति को प्राप्त हुए थे। शहादत के 26 साल शहीद के पिता फूल झा ने कहा कि यह पल भावुक भरा है। उन्होंने कह...