जामताड़ा, जनवरी 13 -- नारायणपुर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव में सोमवार को 26 वर्षीय पूनम कुमारी का फंदे से शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार, मृतक महिला के पति टुनटुन मंडल मुंबई में काम करते हैं। घटना के समय पूनम कुमारी अपने दो पुत्रियों और एक पुत्र के साथ घर में थी। शादी के आठ वर्षों में वह अपने परिवार की देखभाल करती रही। यह घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे तब सामने आई जब पड़ोसियों ने बच्चों की रोने की आवाज सुनकर घर में देखा और महिला का शव फंदे से लटका पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए जामताड़ा भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना आत्महत्या है या हत्या। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर ...