शाहजहांपुर, मार्च 10 -- शाहजहांपुर। सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा कृपाल आश्रम पर 26वां मोतियाबिन्द नेत्र आपरेशन शिविर का आयोजन शंकरा आई हॉस्पिटल, कानपुर के सहयोग से लगाया गया। कृपाल आश्रम के सचिव डा़ कैलाश चन्द्र रस्तोगी ने शिविर का उद्घाटन किया। इसी कड़ी में नेत्र आपरेशन शिविर का आयोजन किया किया। रविवार को करीब 50 लोगों की आंखों की जांच कर 26 लोगों को नेत्र आपरेशन के लिये कानपुर भेजा गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डा़ दिनेश सक्सेना, गिरीश चन्द्र गुप्ता, गौरीशंकर, राजकुमार मौर्या, अनिल अग्रवाल, आदर्श तिवारी, संगीत तिवारी, विजय शर्मा, हरपाल अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, रामआसरे प्रजापति, शीतला, मुन्नी देवी, लक्ष्मी, अलका, निर्मल कौर, महेश, हरनन्दी, सुमन, प्रीति, मालती, गीता, कुसुम, संतोषख् विश्वमोहिनी, रामऔतार, ओमप्रकाश एवं शंकरा आई हास्पिट...