रांची, जून 19 -- रांची, संवाददाता। विश्व सिकल सेल दिवस पर गुरुवार को रांची सदर अस्पताल में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी थे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि अब झारखंड पीछे नहीं, बल्कि सिकल सेल उन्मूलन का पावरहाउस बन चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक 25 लाख 94 हजार लोगों की जांच की गई है, जिसमें से सिर्फ 2099 लोग सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित पाए गए हैं, यानी 1% से भी कम। डॉ. इरफान ने कहा कि ये उपलब्धि झारखंड के डॉक्टर, नर्स, एएनएम और सहिया दीदियों की मेहनत और समर्पण का नतीजा है। सरकार आपके वेतन और तकनीकी संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में तेजी से कदम उठा रही है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य सहिया को टैबलेट देने की घोषणा भी की, ताकि वे तकनीक के माध्यम से और प्रभावी ढंग से काम कर सकें। मंत्री ने ...