पटना, मई 14 -- भवन निर्माण विभाग की ओर से सात निश्चय के तहत 26 महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और 70 अनुमंडलीय आईटीआई का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, 3 महिला और 7 अनुमंडलीय आईटीआई के भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा 45 संयुक्त श्रम भवन का निर्माण समय पर पूर्ण कर लिया गया है और 3 जगहों पर भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बुधवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने विभागीय कार्यालय में श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। सचिव के द्वारा आईटीआई के भवनों का निर्माण, संयुक्त श्रम भवन का निर्माण, सात निश्चय के तहत आईटीआई के भवनों के निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। बैठक में विभाग के वरीय पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंतागण समेत अन्य लोग भौतिक/ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे। जानकारी ...