लखीमपुरखीरी, जून 25 -- सेंट्रल बार एसोसिएशन मितौली के अध्यक्ष पर आशीष कुमार मिश्रा ने जीत दर्ज कराई है। उन्होंने 26 मतों से जीत दर्ज की है। नतीजों की घोषणा होते ही अधिवक्ताओं ने रंग गुलाल उड़ाते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा को फूल मालाएं पहनाई। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट मो. अब्बास जैदी ने बताया कि सेंट्रल बार एसोसिएशन मितौली के अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पत्र जमा हुए थे। इसके लिए आशीष कुमार मिश्रा व उमाकांत तिवारी ने दावेदारी की थी। इसके लिए मंगलवार 24 जून को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में मुख्य चुनाव अधिकारी मो. अब्बास जैदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी अखिलेश कुमार की देखरेख में मतदान हुआ। इसके बाद मतगणना हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुल 68 मतदाताओं में 67 मतदाताओं...