लखनऊ, नवम्बर 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग 26 बाल विकास परियोजना अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देगा। दरअसल इनकी भर्ती के लिए 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापन जारी हुआ था और तैनाती इसके बाद हुई। ऐसे में राज्य सरकार के नियम के अनुसार इन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय की ओर से इन्हें पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें आगरा की ममता कुमारी, फिरोजाबाद के अरविंद कुमार, मैनपुरी के हरिओम बाजपेयी, एटा के संजय कुमार सिंह, फतेहपुर के अजय सिंह, अंबेडकर नगर के फूलकुमार, बाराबंकी की इंदुलता, बस्ती के देवेन्द्र कुमार मिश्र, लखनऊ के विजय कुमार तिवारी व सीमान्त श्रीवास्तव, हरदोई के श्याम नारायण तिवारी, लखीमपुर खीरी के ब्रजेन्द्र कुमार जायसवाल...