मऊ, नवम्बर 4 -- मऊ, संवाददाता। सप्ताह में चार दिन गोरखपुर से मुंबई चलने वाली दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (01027/01028) 26 फरवरी तक मऊ जंक्शन से चलेगी। इससे जनपदवासियों को मुंबई जाने में सहूलियत मिलेगी। गोरखपुर जंक्शन के वॉशिंग पिट एक और दो पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते ये फैसला लिया गया है। इसके अलावा गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (20104) विस्तारित मार्ग आजमगढ़ से चलाई जा रही है, ये ट्रेन 28 फरवरी तक चलाई जाएगी। दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (01027) 26 फरवरी तक दादर सेंट्रल से सप्ताह में रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार की दोपहर 2:05 बजे मऊ से रवाना होगी।गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन (01028) 28 फरवरी तक सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार की शाम पांच बजे दादर सेंट्रल से मऊ के चलेगी। मऊ से बनकर मुंबई चलने वाली ये दूसरी ट...