सहारनपुर, फरवरी 22 -- सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि फाल्गुन महाशिवरात्रि का पर्व मनाए जाने के अवसर पर जनपद के विभिन्न मंदिरों एवं शिवालयों में भारी संख्या में हिन्दू श्रद्धालुओं द्वारा प्रातः काल से ही देर शाम तक पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक किया जाता है। कांवडियों द्वारा हरिद्वार से गंगाजल लेकर सकड मार्ग से रूडकी, भगवानपुर, छुटमलपुर, गागलहेडी होते हुए जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में पंहुचकर जलाभिषेक किया जाता है। कावड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो उसके लिए जनपद के थाना मिर्जापुर, बेहट, बिहारीगढ, जनकपुरी, कोतवाली देहात, गागलहेडी, चिलकाना, सरसावा, फतेहपुर में खनन वाहनों का संचालन 26 फरवरी को पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...