लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- डीसीएम श्रीराम स्किल एकेडमी से प्रशिक्षित 26 छात्रों को बीडीओ पसगवां मोहित कौशिक ने नियुक्ति पत्र एवं सर्टिफिकेट वितरित किए। इन छात्रों का डीबीजी प्राइवेट लिमिटेड हरियाणा, टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (गुजरात) एवं वीके एंटरप्राइजेज (नागपुर, महाराष्ट्र) में चयन हुआ है। इस उपलब्धि से छात्रों के चेहरे खुशी दिखाई दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एचआर हेड केएन राय, सीएसआर लीड नवीन सिंह ने भी चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र वितरित किएद्ध वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...