लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- कुम्भी क्षेत्र की ग्राम पंचायत लंदनपुर ग्रंट के ग्राम प्रसादपुर में बनी टाउनशिप की बिजली एक साथ काटे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बिजली विभाग ने मनमानी करते हुए ट्रांसफार्मर से पूरी टाउनशिप की आपूर्ति बंद कर दी, जिससे यहां रहने वाले 26 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए। बताया गया है कि इस कॉलोनी का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। कॉलोनीवासियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देते हुए निशुल्क बिजली कनेक्शन भी उपलब्ध कराए गए थे। वर्तमान में कुछ परिवारों का पूरा बिल जमा नहीं था, जबकि कुछ ने आधा या तिहाई बिल जमा कर रखा था। इसके बावजूद विभाग द्वारा पूरी कॉलोनी की बिजली एक साथ काट दी। बिजली कटने से आक्रोशित कॉलोनीवासी महिला-पुरुष उपभोक्ता सुरजना देवी, सुनीता देवी, घुंची देवी, सरला...