गाजीपुर, नवम्बर 27 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में बुधवार देर रात तक चले चतुर्थ जनपद स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले भर से कुल 250 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपने मुक्के के दम से दर्शकों को रोमांचित किया। इस दौरान प्रतियोगिता में 15 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य पदक के साथ मेजबान गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के बॉक्सरों ने प्रतियोगिता के विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। क्रीड़ा भारती गाजीपुर की बॉक्सिंग टीम ने 11 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर उपविजेता टीम बनी। वहीं तृतीय स्थान की ट्रॉफी एसकेबीएम इंटर कॉलेज दिलदारनगर को मिला। जहां खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 8 रजत और 2 काश्य पदक जीता। इस क्रम में साह फैज पब्लिक स्कूल को चतुर्थ स्थान, सनबीम स्कूल दिलदारनगर पांचवें, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल छठवें, नोबेल सीनि...