सीतामढ़ी, नवम्बर 23 -- सीतामढ़ी। संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियन संगठनों की संयुक्त बैठक शनिवार को मेहसौल चौक के समीप किसान सभा कार्यालय में प्रो दिगम्बर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संयुक्त संगठनों के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत 26 को किसान संगठनों व ट्रेड यूनियन का कलेक्ट्रेट पर संयुक्त प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में केंद्र सरकार किसान-मजदूरों के खिलाफ कारपोरेट तथा बडे पूंजीपतियों के हित में नीतियां बना रही है। किसानो के बड़े संघर्ष के बाद सरकार तीन काला कृषि कानून वापस लिया, परन्तु उस समझौते को आजतक लागू नही किया गया। उल्टे किसान- मजदूर विरोधी कृषि विपणन व श्रम शक्ति नीति लाने की साजिश हो रही है। सरकार मोर्चा के साथ किये गये समझौता को अविलंब लागू करे, एमएसपी सीटू प्लस 50 प्रतिशत पर कानून बनाये, बिजली बिल वापस ले,...