नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Venus Transit 2025: धन, संपदा, वैभव व ऐश्वर्य आदि के कारक शुक्र वृश्चिक राशि में गोचर करने वाले हैं। वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं। शुक्र का वृश्चिक गोचर 26 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर होगा और 19 दिसंबर तक इसी राशि में रहेंगे। शुक्र के वृश्चिक गोचर का प्रभाव मेष से लेकर मीन राशि पर पड़ेगा। चार राशियों के जीवन में शुक्र राशि परिवर्तन से अच्छे बदलाव होंगे और वित्त, करियर व लव लाइफ में अनुकूल परिणाम मिलेंगे। जानें शुक्र के वृश्चिक गोचर से किन राशियों को होगा लाभ। 1. वृषभ राशि- वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं। शुक्र के वृश्चिक गोचर से वृषभ राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। कार्यों की विघ्न-बाधा खत्म होगी और अटके हुए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी और जीवनसाथी का साथ म...