सीतापुर, नवम्बर 23 -- सीतापुर, संवाददाता। अयोध्या राम मंदिर पर धवजारोहण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुये जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है। जिसमें आज शाम से कोई भी वाहन सीधे अयोध्या के लिए नहीं जा पायेगा। उसे निर्धारित वैकल्पिक मार्ग से ही जाना होगा। यह डायवर्जन 23 नवंबर की शाम छह बजे से भारी वाहनों और आज शाम छह बजे से हल्के और भारी सभी वाहनों पर लागू हो जाएगा। रूट डायवर्जन 26 नवंबर सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। चार मुख्य सीमाओं महोली, सिधौली, महमूदाबाद और लखनऊ बॉर्डर पर डायवर्जन लागू किया गया है। यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि सीतापुर-लखनऊ मार्ग से अयोध्या की ओर जाने वाले वाहन अब सीधे अयोध्या नहीं जा सकेंगे। ऐसे सभी वाहन महोली, काजी कमालपुर मार्ग से बिसवां होते हुए चहलारी घाट के रास्ते गोंडा-बहराइच की तरफ भे...