भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नशा मुक्ति दिवस का आयोजन 26 नवंबर को होगा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में नशा मुक्ति दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इससे संबंधित अधिसूचना बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर ने विद्यालयों के प्राचार्यों को जारी किया है। इनमें जिला स्कूल भागलपुर, राजकीय बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय भागलपुर, मोक्षदा बालिका इंटर विद्यालय, झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय, नवस्थापित जिला स्कूल, मदनलाल उच्च विद्यालय, मारवाड़ी पाठशाला, एसएस बालिका उच्व विद्यालय नाथनगर, सुखराज राय उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय विशनपुर जिच्छो, गुरुकुल उच्च विद्यालय नाथनगर व उच्च विद्यालय ममलखा सबौर हैं। इन विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया कि नशा मुक्ति विषय पर जागरूकता के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जाए। 26 नवम्बर...