नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- iQOO भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम iQOO 15 है। यह फोन 26 नवंबर को इंडियन मार्केट में एंट्री करेगा। लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत लीक हो गई है। एनडीटीवी गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार आइकू 15 की कीमत भारत में लॉन्च ऑफर्स के साथ 60 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। फोन केवल सिंगल वेरिएंट 16जीबी + 512जीबी में आ सकता है। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन खरीदने के लिए इच्छुक ग्राहकों के लिए लिमिटेड-टाइम प्रायोरिटी पास इंट्रोड्यूस किया है। ग्राहक इस फोन को 1 हजार रुपये के रिफंडेबल अमाउंट देकर प्री-बुक कर सकते हैं और एक्सक्लूसिव बेनिफिट पा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रायोरिटी पास वाले यूजर को iQOO TWS 1e इयरबड्स के साथ डिवाइस पर 12 महीने की एक्सटेंडेड वॉरंटी मिलेग...