कांकेर, जनवरी 31 -- सुरक्षाबलों की सख्ती और वरिष्ठ नक्सलियों द्वारा शोषण से निराश होकर छत्तीसगढ़ के कांकेर में 7 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया। इनमें हार्डकोर नक्सली ममता भी शामिल है, जिस पर 8 लाख रुपए का इनाम था। वह 26 नक्सली घटनाओं में शामिल थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों पर कई हमलों में शामिल तीन महिलाओं सहित सात नक्सलियों ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों पर कुल 32 लाख रुपए का इनाम घोषित था। कांकेर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इंदिरा कल्याण एलेसेला ने कहा कि कैडरों ने खोखली और अमानवीय माओवादी विचारधारा और वरिष्ठ नक्सलियों द्वारा शोषण का हवाला देते हुए यहां वरिष्ठ पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि आ...