कुशीनगर, जनवरी 1 -- कुशीनगर। नए साल की पूर्व संध्या और 2025 के अंतिम दिन रामकोला की त्रिवेणी चीनी मिल ने किसानों को भुगतान का तोहफा दिया है। 26 दिसम्बर तक पेराई किए गए गन्ने का मूल्य भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेजकर भुगतान में अग्रणी रहने की अपनी बादशाहत कायम रखी है। प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र के दौरान 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का कुल 36 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के खातों में अंतरित कर दिया गया है। यह इस पेराई सत्र का अब तक का एकमुश्त सर्वाधिक गन्ना मूल्य भुगतान है। उन्होंने कहा कि किसान हित हमारे लिए सर्वोपरि हैं। हमारा प्रयास है कि किसानों को समय पर भुगतान मिले और किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रधान प्रबंधक ने किसानों से अपील की है कि वे ताजा एवं साफ-सुथरा गन्ना ही मिल प...