सुल्तानपुर, सितम्बर 22 -- सूरापुर, संवाददाता। प्रत्येक समाज को अपने पूर्वजों के किए गए कार्य और विचार का अनुसरण अवश्य करना चाहिए। यह बातें रविवार को सूरापुर बाजार में शाहगंज रोड पर स्थित सुधीर बरनवाल के प्रतिष्ठान पर आजमगढ़ से आए बरनवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत बरनवाल ने कही। उन्होंने 26 दिसम्बर को बुलन्दशहर के नुमाईश ग्राउंड में आयोजित बरनवाल समाज के पुरोधा युगपुरुष सूर्यवंशी सम्राट महाराजा अहिबरन जी की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए स्वजातीय बंधुओं को प्रेरित किया। उनके साथ आए उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा महामंत्री रवीन्द्र बरनवाल ने कहा कि महाराज अहिबरन वैश्य समाज के पुरोधा थे। बुलंदशहर ही प्राचीन में महाराज अहिबरन का राज्य था। युवक संघ उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा अध्यक्ष प्रवीण बरनवाल ने बरनवाल समाज क...