नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- E to E Transportation Infrastructure IPO: रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ इस हफ्ते खुलने जा रहा है। कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल Rs.84.22 करोड़ जुटाना चाहती है। 2010 में स्थापित और बेंगलुरु स्थित यह कंपनी रेलवे सिग्नलिंग, टेलीकॉम, इलेक्ट्रिफिकेशन, ट्रैक प्रोजेक्ट्स, सिस्टम इंटीग्रेशन और प्राइवेट साइडिंग जैसे कामों में एंड-टू-एंड समाधान देती है। इसके क्लाइंट्स में इंडियन रेलवे, पीएसयू, कॉरपोरेट्स और कुछ विदेशी ग्राहक भी शामिल हैं। कंपनी ISO 9001:2015 सर्टिफाइड है, जो इसके काम की गुणवत्ता को दर्शाता है।कंपनी की वित्तीय स्थिति वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी की ग्रोथ मजबूत रही है। FY25 में कुल आय बढ़कर Rs.253.82 करोड़ हो गई, जो FY24 में Rs.172.50 करोड़ ...