नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- E to E Transportation IPO: रेलवे और मेट्रो सेक्टर में काम करने वाली कंपनी E टू E ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आ रही है। यह आईपीओ 26 दिसंबर 2025 को खुलेगा और 30 दिसंबर 2025 को बंद होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब Rs.84.22 करोड़ जुटाना चाहती है। यह एक बुक बिल्ड इश्यू है, जिसमें पूरा पैसा फ्रेश इश्यू से आएगा। शेयर का प्राइस बैंड Rs.164 से Rs.174 प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए 35%, QIB के लिए 50% और HNI के लिए 15% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर Rs.75 प्रीमियम पर पहुंच गए।NSE पर लिस्ट होंगे शेयर आईपीओ का अलॉटमेंट 31 दिसंबर 2025 को फाइनल होगा, जबकि शेयर 2 जनवरी 2026 को NSE पर लिस्ट होंगे। रिफंड और डीमैट में शेयर क्रेडिट 1 जनवरी 2026 को होगा। रिटेल नि...