गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। पिछले 26 दिन से गुलरिहा के अमवा में बने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसीएस) पर पड़ा ताला इस अगले 10-15 दिन में खुल जाने की उम्मीद है। असल में चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी फॉर ह्यूमनकाइंड एंड एनिमल्स ने 09 सितंबर से एबीसीएस सेंटर का संचालन बंद कर रखा है। वहीं, नगर निगम के लगातार तीसरी बार की ई-टेंडर प्रक्रिया में शनिवार को खुले ई-टेंडर में सिर्फ 01 फर्म ने आवेदन किया है। पीलीभीत की फर्म सोसाइटी फॉर ह्यूमन वेलफेयर की तकनीकी निविदा का आकलन कर जल्द ही नगर निगम फाइनेंसियल बिड भी खोलेगा। नई फर्म के चयनित होने के बाद ही कुत्तों के बंध्याकरण (स्टरलाइजेशन) और उन्हें रेबीज रोधी टीकाकरण का काम शुरू हो सकेगा। शहर और देहात में इन दिनों हर दिन कुत्तों के काटने की 200 से अधिक मामले जिला अस्पताल, सामुदायिक अस्पत...