रामगढ़, मई 7 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि । पेयजल एवं स्वच्छता रामगढ़ प्रमंडल को 26 दिनों बाद कार्यपालक अभियंता मिला। खूंटी के सुरेंद्र कुमार दिनकर रामगढ़ के प्रभारी कार्यपालक अभियंता बनाए गए हैं। इसे लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार के विशेष सचिव राजीव रंजन कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने अधिकतम एक सप्ताह के अंदर सुरेन्द्र कुमार दिनकर को रामगढ़ में योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। रामगढ़ के निवर्तमान कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 9 अप्रैल को सस्पेंड किए गए थे। इसके बाद 26 दिनों से रामगढ़ को नए कार्यपालक अभियंता का इंतजार था। रामगढ़ में कार्यपालक अभियंता नहीं रहने से पेयजल से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था। साथ ही कार्यपालक अभियंता नहीं होने के कारण सभी प...