चक्रधरपुर, जनवरी 16 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के हथिया पंचायत के दलकी गांव निवासी पुरनो चंद्र प्रधान का 26 वर्षीय पुत्र नीलकंठ प्रधान पिछले 26 दिनों से लापता हैं। इसे लेकर पीड़ित परिवार ने चक्रधरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। परिजनों ने बताया कि 20 दिसंबर की रात्रि दो बजे से नीलकंठ प्रधान लापता है। वह काला गंजी और काला पैंट पहना हुआ है। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल पा रहा है। इससे परिवार वाले काफी चिंतित हैं। परिवार वालों ने थाना से भी उसकी खोजबीन में सहयोग करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...