सोनभद्र, अप्रैल 11 -- शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना क्षेत्र में हौसला बुलंद चोरों ने 26 दिनों में पांच बाइकों पर हाथ साफ कर दिया। एनसीएल बीना खदान के लाइट व्हीकल के पास श्रमिक की खड़ी बाइक गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी होने से हड़कंप मच गया। गुरुवार दोपहर लगभग ढाई बजे खदान से ड्यूटी कर लौटे जवाहर नगर निवासी मेवालाल ने स्टैंड पर बाइक नदारद होने के बाद तत्काल 112 पुलिस को सूचित किया। आस पास खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नही चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया। बीते 5 अप्रैल की शाम शक्तिनगर स्थित शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर परिसर में पुलिस बूथ के समीप खड़ी एक वालंटियर कोटा बस्ती निवासी राहुल चौबे की स्प्लेंडर प्रो बाइक चोरी हो गई। बीते 16 मार्च को बीना कॉलोनी एम-94 निवासी कमला प्रसाद की अपाचे बाइक, 23...