कटिहार, जून 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए त्रैमासिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 26 जून से शुरू होकर 28 जून तक चलेगी। सभी विषयों की परीक्षा तीन दिनों में पूरी कर ली जाएगी। परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बोर्ड पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक होगी। हालांकि 27 जून को विशेष व्यवस्था की गई है, इस दिन पहली पाली 12:15 बजे तक और दूसरी पाली 4:45 बजे तक ही चलेगी। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने और समझने के लिए हर पाली में अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा। दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को भी परीक्षा में शामिल कर...