नई दिल्ली, जून 25 -- Gupt Navratri 2025 Time, 26 जून से गुप्त नवरात्रि: कल गुरुवार से आषाढ़ गुप्त नवरात्रि मनाई जाएगी। इस दौरान 9 दिन के उपवास का संकल्प लेते हुए प्रतिपदा से नवमी तक रोज सुबह-शाम मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए। पंचांग अनुसार, आषाढ़ मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से गुप्त नवरात्रि शुरू होती है। इस साल आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 26 जून से शुरु हो रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, गुप्त नवरात्रि के दौरान अन्य नवरात्रि की तरह ही पूजन करने का विधान है। आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि तंत्र साधना के लिए बहुत अधिक महत्व रखती है। आइए जानते हैं आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के पहले दिन पूजन, व कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त-नोट करें पूजन व कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - जून 25 को 04:00 पी एम प्रतिपदा तिथि समाप्त - जून 26 को 1:24 पी एम कल...