नई दिल्ली, जून 23 -- Indogulf Cropsciences Limited IPO: एक बार फिर आईपीओ का मार्केट गुलजार होने वाला है। एक के बाद एक बड़ी कंपनी के इश्यू लॉन्च हो रहे हैं। इस बीच, एक और एग्री कंपनी का आईपीओ खुल रहा है। फसल सुरक्षा उत्पाद बनाने वाली कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज ने अपने 200 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 105-111 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि आईपीओ 26 जून को खुलेगा और 30 जून को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 25 जून को बोली लगा पाएंगे। इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का यह पहला आईपीओ है।क्या है डिटेल आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, यह 160 करोड़ रुपये के नए शेयर और 36.03 लाख शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन है। इससे हासिल राशि में से 65 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण, 34.12 करोड़ रुपय...