रुद्रपुर, जून 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम में मंगलवार को मेयर विकास शर्मा ने बारिश को लेकर सिंचाई, ऊर्जा निगम, जल निगम, लोकनिर्माण विभाग और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की नहरों से जल निकासी की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को समय रहते दुरुस्त करने को कहा। एनएच-74 निर्माण के दौरान डाले गए पाइपों की क्षमता कम होने पर बड़े पाइप डालने को कहा। बैठक में इंदिरा चौक, ट्रंचिंग ग्राउंड, मंडी समिति बगवाड़ा, डीडी चौक के पास एनएच पर जलभराव समेत अन्य जलभराव प्रभावित क्षेत्रों की समस्या का स्थायी हल निकालने को कहा गया। मेयर ने सिंचाई विभाग को कल्याणी नदी, बैगुल, वनरसिया, मटकोटा नहर, रूद्रपुर नहर की जल निकासी व्यवस्था को स्थायी रूप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। मेयर ने कहा नग...