नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Shukra ka mithun rashi parivartan: धन-संपदा के कारक शुक्र समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं। शुक्र 26 जुलाई को मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 20 अगस्त तक इसी राशि में रहेंगे। मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं। शुक्र के मिथुन गोचर से सभी 12 राशियां प्रभावित होंंगी। कुछ राशि वालों को शुक्र लाभकारी परिणाम प्रदान करेंगे, जबकि कुछ राशि वालों को सामान्य फल देंगे। जानें शुक्र का मिथुन गोचर किन राशियों के लिए रहेगा शुभ। मेष राशि- शुक्र मेष राशि के दूसरे व सातवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र का गोचर मेष राशि के तीसरे भाव में होगा। शुक्र गोचर के प्रभाव से इस राशि वालों को अच्छे फल मिलने की संभावना है। नए दोस्त बनने की संभावना है और लोगों को दोस्तों के माध्यम से बड़ा लाभ मिलने की संभावना है। शुक्र के मिथुन गोचर से आपके आत्मविश्वास में वृ...