अमरोहा, जुलाई 22 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 26 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर होगी। परीक्षा में 448 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। पहली पाली में हाईस्कूल व दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। जिले में हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा में 290 व इंटरमीडिएट में 158 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। डीआईओएस ने परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...