रामपुर, जुलाई 6 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीख में बदलाव कर दिया है. अब ये परीक्षाएं 19 जुलाई की जगह अब 26 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षाएं शहर के राजकीय इंटर कालेज में आयोजित कराई जाएंगी। 23 जुलाई को कावड़ यात्रा के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ और व्यापक यातायात दबाव की आशंका जताई गई है। इसी कारण परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है। परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परिषद ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। डीआईओएस अंजली अग्रवाल ने बताय...