भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के 10 कॉलेजों में 26 जुलाई को नियमित प्राचार्य की तैनाती कर दी जाएगी। इसके लिए विवि में तैयारी शुरू कर दी गई है। बिहार राज्य विवि सेवा अयोग (बीएसयूएससी) से टीएमबीयू को 10 नियमित प्राचार्य मिले हैं। उनकी तैनाती के लिए राजभवन से आदेश मिल गया है। इसको लेकर ही 26 जुलाई को सिंडिकेट हॉल में 11.30 बजे से नियमित प्राचार्यों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य होगा। इसमें डीन कॉमर्स, सोशल साइंस, सीसीडीसी और एएन सहाय रहेंगे। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर प्रक्रिया होगी। इस प्रक्रिया के तहत नियमित प्राचार्य की नियुक्ति के लिए राजभवन के आदेश पर लॉटरी सिस्टम अपनाया जाएगा। लॉटरी प्रक्रिया के लिए स्थानीय कुछ जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रण भेजा गया है। टीएमबीयू के 12 कॉलेजों को 10 प्राचार्य मिले हैं...