लखनऊ, जून 23 -- धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 26 जिलों को चिह्नित किया गया है। यहां पर 517 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया जा रहा है। यहां आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान लाभ, जनधन खाते व छात्रवृत्ति कवरेज सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ जनजातीय लोगों को दिलाया जाएगा। समाज कल्याण विभाग की ओर से जिलों का चयन करने के बाद अब 15 नवंबर तक यहां पर हर हाल में लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा। जो 26 जिले इसमें शामिल किए गए हैं, उनमें अंबेडकर नगर, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रयागराज, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर व...