जयपुर, अक्टूबर 24 -- थईयात गांव के पास 14 अक्टूबर को हुए भीषण बस हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर दिया था। जैसलमेर से जोधपुर जा रही इस बस में अचानक आग लग गई थी, जिसने कुछ ही मिनटों में यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 9 घायलों का इलाज जोधपुर के अस्पताल में जारी है। अब इस दर्दनाक हादसे की FSL रिपोर्ट सामने आई है, जिसने इस त्रासदी की असली वजह पर से पर्दा उठा दिया है। जोधपुर और जयपुर की फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीमों की संयुक्त जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बस के AC की वायरिंग में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जांच में पाया गया कि बस की छत पर लगे एयर कंडीशनर की वायरिंग सीधे इंजन से जुड़ी हुई थी। इंजन से निकली एक चिंगारी ने पूरी बस को चपेट में ले लिया,...