घाटशिला, सितम्बर 19 -- घाटशिला। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर में जल सहियाओं ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के शुरू होने से पहले सभी जलसहियाओं को स्वच्छता अभियान के सही संचालन को लेकर शपथ दिलायी गयी। इस मौके परक जलसहिया संघ के जिला अध्यक्ष नीतू सिंह ने कहा कि यह अभियान का संचालन 2 अक्तूबर तक पूरे प्रखंड में करना है। इस बीच जलसहिया गांव-गांव का दौरा कर घर-घर जाकर स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...