बिजनौर, जनवरी 16 -- बिजनौर। जिले के सभी परिषदीय स्कूल 26 जनवरी से पहले चमकेंगे। 26 जनवरी से पूर्व स्कूलों की रंगाई पुताई होगी तथा मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त होंगे। 26 जनवरी से पहले सरकारी स्कूलों में रंगाई पुताई कराने के महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने निर्देश दिए हैं। 26 जनवरी से पहले सरकारी स्कूलों में रंगाई पुताई होगी और स्कूल चमकेंगे। स्कूलों में रंगाई पुताई क राने केनिर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने दिए हैं। स्कूलों के रखरखाव के लिए कम्पोजिट ग्रांट स्कूलों में भेजी जा चुकी है। कम्पोजिट ग्रांट से स्कूलों की रंगाई पुताई होगी। रंगाई पुताई से लेकर पेयजल व्यवस्था, शौचालयों की क्रियाशीलता, छोटी मोटी मरम्मत आदि मूलभूत सुविधाओं से स्कूलों को संतृप्त किया जाएगा। तैयारियों की समीक्षा को लेकर 23 जनवरी को 3 बजे वर्चुअल बैठक आहुत की गई है। इसे लेकर महा...